प्रायवेट कंपनी की लापरवाही के कारण मप्रपक्षेविविकंलि के दो अधिकारी हुए निलंबित
धार। मप्र पक्षेविविकं के एमडी विकास नरवाल ने धार के कार्यपालन यंत्री अरविंद कुमार सिंह एवं सहायक यंत्री दिनेश खपेड़ को जिला भोज चिकित्सालय में लंबे समय 7 घंटे तक बिजली बंद रहने के कारण तथा समय पर विद्युत प्रदाय पुनः बहाल करने में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अरविंद कुमार सिंह का मुख्यालय खरगोन तथा सहायक यंत्री दिनेश खपेड़ का मुख्यालय खंडवा नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। एम डी नरवाल ने बिजली वितरण के प्रति गंभीर एवं जवाबदारी से कार्य करने के लिए चेतावनी दी है।
*अधीक्षण यंत्री ने लोक निर्माण विभाग को दिया नोटिस