बाइक स्लिप होने से 3 छात्रों की मौत
जालंधर. सड़क हादसे में एमबीबीएस के 3 विद्यार्थियों की मौत हो गई। पता चला है कि ये तीनों एमबीबीएस की दूसरे वर्ष की परीक्षा पास हुए थे। इसी बात की खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए जालंधर से फगवाड़ा की तरफ निकले थे, लेकिन रास्ते में इनकी मोटरसाइकल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। इससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद रामा मंडी थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच शुरू की। बुधवार को इनका पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
हादसा मंगलवार रात 11 बजे नेशनल हाईवे नंबर 1 पर हुआ। इसमें मारे गए युवकों की पहचान बटाला के हरकुलदीप सिंह, बठिंडा के तेजपाल सिंह और पटियाला के विनीत कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों जालंधर स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस के विद्यार्थी थे।