जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुरैना, श्योपुर के भूतर्पूव सैनिक एवं शहीदों के परिजनों के लिये मध्यप्रदेश राज्य स्तर की रैली 2 फरवरी को प्रातः 10 से 4 बजे तक भिण्ड जिले के भूतपूर्व सैनिकों के साथ भिण्ड जिले में आयोजित की जा रही है। रैली में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के निवासरत पूर्व सैनिक सैनिक विधवा एवं युद्ध में घायल सैनिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। भारत सरकार, राज्य सरकार सैनिक कल्याण बोर्ड एवं समस्या निवारण के लिये थल सैना के विभिन्न अभिलेख कार्यालयों के लिये सहायता स्टॉल रैली में लगायें जायेंगे। रैली में वीर नारियों एवं युद्ध में घायल सैनिको को सम्मानित किया जायेगा। रैली में जिला प्रशासन एवं बैंक के भी सहायता स्टॉल लगाई जायेगी। रैली पहुंचने के लिये भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर एवं दतिया के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं को लाने व लेजाने के लिये समुचित बस की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश के सामान्य प्रशासन मंत्री श्री गोविन्द सिंह मुख्य अतिथि होंगे। ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठायें। जिला सैनिक अधिकारी ने बताया कि मुरैना से एक बस प्रातः 8 बजे जिला सैनिक कार्यालय से भिण्ड के लिये रवाना होगी।
भूतर्पूव सैनिक एवं शहीदों के परिजनों के लिये मध्यप्रदेश राज्य स्तर की रैली