खाना डिलीवर करने वाली कंपनी UBER EATS हुई बंद,
एक और अंतरराष्ट्रीय कंपनी हुई चीत, खाना डिलीवर करने वाली कंपनी UBER EATS हुई बंद, जोमैटो ने किया अधिग्रहण


 


दिल्ली.ऑन लाइन खाना डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने उबर ईट्स इंडिया को अधिगृहीत कर लिया है। सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, उबर के पास अब सिर्फ 9.9 फीसदी शेयर होंगे। बता दें कि कैब सर्विस देने वाली कंपनी ऊबर की खाना डिलिवर करने वाली शाखा भारत में कुछ खास अच्छा नहीं कर पा रही थी। ऐसे में पहले से ही इसके अपने प्रतिद्वंदी जोमैटो के हाथों में बेचे जाने की खबरें थीं।


बताया जा रहा है कि उबर की अपनी कंपनी पॉलिसी है कि वे अगर मार्केट में पहले या दूसरे नंबर पर नहीं है तो वह बाजार छोड़ देते हैं। ऐसे में यह फैसला इसी नीति के तहत लिया गया माना जा रहा है। हालांकि, कंपनी के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि यह अधिग्रहण केवल भारत में उबर ईट्स के लिए है। दुनिया के अन्य देशों में उबर ईट्स अपनी सेवाएं जारी रखेगा। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि यह अनुबंध सिर्फ उबर ईट्स के लिए है, उबर कैब्स के लिए नहीं।