कैप्सूल में भरा हुआ आधा किलो सोना मिला
एयरपोर्ट पर कैप्सूल में भरा हुआ आधा किलो सोना मिला, सोना जप्त

 


इंदौर। देवी अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर दुबई से आई फ्लाइट से पहुंचे यात्री के पास से कैप्सूल में भरा हुआ आधा किलो सोना मिला है। इस सोने को जप्त कर लिया गया है।


डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस डीआरआई की इंदौर यूनिट के द्वारा कल देर रात को एक ऑपरेशन करते हुए इंदौर पहुंची इस फ्लाइट के एक यात्री की तलाशी ली गई । इस यात्री के पास से कैप्सूल के अंदर तरल पदार्थ के रूप में भरा हुआ आधा किलो सोना मिला। इस सोने को संभवतः मुंबई ले जाया जाना था।


डीआरआई के द्वारा इंदौर के विमानतल पर सोना पकड़े जाने का यह दूसरा मामला है। इसके पूर्व डीआरआई ने 29 सितंबर 2019 को मुंबई इंदौर फ्लाइट से 5 किलो सोना पकड़ा था। इस वित्त वर्ष में डीं आर आई इंदौर के द्वारा अब तक साडे 13 किलो सोना जप्त किया जा चुका है।